Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान, 15 शराब भट्टी ध्वस्त

भोजपुर में शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान, 15 शराब भट्टी ध्वस्त

Sharaab Bhatti : 190 लीटर देसी महुआ शराब, एक बाइक बरामद, 13 गिरफ्तार

खबरे आपकी आरा : Sharaab Bhatti भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रविवार को शराब के धंधेबाजो के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान 15 देसी शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया। पुलिस ने मौके से 190 लीटर देसी महुआ शराब, एक बाइक बरामद किया। इस दौरान 13 धंधेबाज गिरफ्तार हुआ। इसकी पुष्टि भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने की।

पढ़े :- बालू माफियाओ के हमले में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिस कर्मी जख्मी

उन्होंने बताया कि जिले के उदवंतनगर, सिकरहटा, चौरी, तरारी, चांदी, संदेश, शाहपुर, गडहनी, जगदीशपुर एवं बिहिया थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 देशी शराब भट्ठी Sharaab Bhatti को ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब तथा शराब बनाने के सामान को विनष्ट किया गया। पुलिस ने 190 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। वही अलग-अलग स्थानों से 13 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस के इस अभियान से शराब के धंधे में लगे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया

पढ़े :- जान बचाने एवं भीड़ हटाने को लेकर पुलिस ने चलायी गोली

पढ़े :- मोबाइल ने खोला राज, वरना परिजनों के रहते लावारिस दफन हो जाता युवक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular