Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा के मझौंवा स्थित संभावना विद्यालय में शारदा प्रसाद सिंह की 16...

आरा के मझौंवा स्थित संभावना विद्यालय में शारदा प्रसाद सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि मनी

Sharda Prasad Singh: स्वर्गीय शारदा प्रसाद सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि मनी
शहर के संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Bihar/Ara: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शारदा स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को पूर्व सहकारिता पदाधिकारी सह संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व. शारदा प्रसाद सिंह (Sharda Prasad Singh) की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डाॅ. अर्चना सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि बाबूजी की प्रेरणा से आज संभावना स्कूल भोजपुर जिले ही नहीं बल्कि सूबे में अपना नाम रोशन कर रहा था। यहां से शिक्षा प्राप्त कर होनहार छात्र उच्च पदों पर आसीन होकर देश में विद्यालय का नाम बढा रहे हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि बाबू जी का शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था उनका कहना था कि शिक्षा के माध्यम से ही हमारा समाज व देश तरक्की कर सकता है उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने एवं विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular