Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरशिव चर्चा: गुरु स्वरूप से जुड़ने के लिए तीन सूत्र

शिव चर्चा: गुरु स्वरूप से जुड़ने के लिए तीन सूत्र

Shiva Charcha in Dhamar Panchayat/Bihar/Ara खबरे आपकी: शिव शिष्य भोजपुर के तत्वधान में धमार पंचायत में शिव चर्चा का आयोजन किया गया । हर भोला हर भोला भजन से शुरुआत के साथ भगवान शिव के गुरु स्वरूप से जुड़ने के लिए तीन सूत्रों का चर्चा किया गया । आरा से आये मिथिलेश मिश्रा ने शिव के गुरु स्वरुप पर चर्चा करते हुवे कहे कि आज के आधुनिक परिवेश में ऐसे गुरु की आवश्यकता है जो शिष्य के मानसिक स्तर पर आकर ज्ञान दे । हमसभी को ऐसे गुरु की तलाश भी है जो हमे जीने की कला सीखा सके ।

वही उमेश कुमार ने बताए कि गुरु ऐसा हो जिसमें कोई खामियां नही हो ,कवीर ने कहा भी है कि ” तू जो गुरु देह का देह खेह की खान ,तू जो गुरु शब्द का शब्द ब्रह्म की मान’ यानी शिव ही इस सृष्टि के नियामक है जिनमे कोई खामियां नही पाया जाता । हमलोगों ने अपने बचपन से देखा है और उनसे रिश्ता जोड़ा है और कहा भी है .चंदा मामा सबके मामा शिव घर घर के बाबा” शिव से हमसभी भक्त के रूप में जुड़े है और अब उनका शिष्य बनकर भी देखा जाय।

Shiva Charcha in Dhamar Panchayat कार्यक्रम में शरीक अखिलेश सिन्हा ,दीपक कुमार ,कृष्णा जी ,प्रमोद कुमार ,दारा सिंह ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ राजकुमार सहित सैकड़ों गुरुभाई बहन उपस्थित थे । मंच संचालन चाँदी के गुरुभाई बीरेंद्र कुमार ने किया । इस कार्यक्रम में शिव को अपना गुरु बनाने के लिए सैकड़ो लोगो ने शिष्यता धारित किया है ।

- Advertisment -

Most Popular