- करंट की चपेट में आने से शौच करने गई महिला झुलसी, मौत
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- गीधा ओपी क्षेत्र के शिवनगर गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना
Shivnagar: आरा। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत शिवनगर गांव में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से शौच कर वापस लौट रही एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतका कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत शिवनगर (Shivnagar) गांव निवासी दिलीप कुमार राय की 38 वर्षीया पत्नी मीना देवी है। इधर मृतक के बेटे संजय कुमार राम ने बताया कि रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति का मकई का खेत है। उसने मवेशी के रोकथाम को लेकर अपने खेत के चारों ओर बिजली का तार लगा रखा है। जिसको लेकर उनके द्वारा उक्त व्यक्ति से कई बार वहां से बिजली का तार हटाने एवं लाइन काटने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन उसने नहीं हटाया। गुरुवार की सुबह जब उसकी मां वह शौच कर वापस लौट रही थी। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।
सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देखो उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र संजय कुमार राम,विकास राम,अंकुश राम एवं एक पुत्री सुमन कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।