Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानश्री दिगंबर जैन समाज ने 250 लोगों के बीच बांटे भोजन के...

श्री दिगंबर जैन समाज ने 250 लोगों के बीच बांटे भोजन के पैकेट

कोरोना दानवीरः

तीसरे दिन जारी रहा भोजन के पैकेट वितरण का अभियान

बिहार। श्री दिगम्बर जैन समाज, आरा द्वारा जारी Corona संकट की इस त्रासदी में मानवता के प्रति सेवा के कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन शनिवार को जरूरत मंदो के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया। इस दौरान 250 पैकेट भोजन तैयार कर असहायों तथा जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। बताते चलें कि यह कार्यक्रम आगामी 3 मई तक नियमित रूप से जारी रहेगा।

आज शहर के स्टेशन रोड, बिहारी मिल, जीरो माइल होते हुए पियानियां गांव की सीमा तक यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी सुनील कुमार जैन उर्फ आशु बाबू, कमल कुमार जैन, कुंथल किशोर जैन उर्फ गुड्डी, सुबीर चन्द्र जैन, हर्ष चन्द्र जैन, शैलेश कुमार जैन, निखिल जैन, दीपक जैन उर्फ भोला बाबू रहे।

शाहपुर के रानीसागर से दो एवं बिहिया के बगही से एक व्यक्ति पकड़ें गए

इस कार्यक्रम में सलिल प्रसून जैन, प्रकाश चन्द्र जैन, सोनू जैन, रवि चन्द्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। विशेष सहयोग पारस कैटरर के अजय कुमार जैन उर्फ अज्जू के निर्देशन में भोजन बनाने, पैक इत्यादि करने का कार्य संपन्न किया जा रहा है। यह जानकारी श्री दिगम्बर जैन समाज आरा के प्रवक्ता डॉ. संगम प्रसून जैन ने दी।

आरा में  होटल संचालक ने गले में फांसी लगा की खुदकुशी

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -

Most Popular