Ara MMP – एसपी सह एमएमपी कमांडेंट हर किशोर राय ने दी जानकारी
आरा। नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आरा एमएमपी (Ara MMP) के घुड़सवार भी जलवा अपना दिखायेंगे। इसके लिये छह घुड़सवारों का चयन किया गया है। आरा के एमएमपी ग्राउंड में रविवार इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की जूरी की मौजूदगी में सभी छह घुड़सवारों ने प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई किया।
एसपी सह एमएमपी कमांडेंट हर किशोर राय की ओर से यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि नोयडा में एक से सात फरवरी के बीच राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि एमएमपी आरा के घुड़सवारों का पूर्व के सभी प्रतियोगिताओं में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। घुड़सवारों ने काफी पदक भी हासिल किये हैं।
Six Horsemen of Ara MMP selected for National Competition
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
पंडित राजीव गांधी से लेकर अटल बिहारी बाजपेयी तक सभी प्रधानमंत्री का सुरक्षा अधिकारी रहा ये शख्स
कैसे बना चुल्हाई यादव हजरत का खादिम और चुल्हाई खादिम का बना मजार: पढ़े पूरी कहानी