आरा-उदवंतनगर के बेहरा गांव के पास पुलिस ने पकड़ी शराब
यूपी नंबर की कार से शराब लेकर आ रहा था तस्कर
आरा। उदवंतनगर थाना की पुलिस ने यूपी नंबर की कार (car) से देसी शराब की खेप पकड़ी है (seized) शराब शुक्रवार की अहले सुबह आरा-मोहनियां हाईवे पर बेहरा गांव व जीरो माइल के बीच पकड़ी गयी। कार (car) पर सवार एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। वह बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा निवासी रंजय सिंह है। उसकी कार (car) से तीन सौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी है।
नवादा थाना क्षेत्र की बाजार समिति स्थित एक नवनिर्मित मकान से देसी रिवाल्वर गोली व तीन बाइक बरामद
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अहले सुबह जगदीशपुर की ओर से कार (car) से शराब लाये जाने की सूचना मिली। इस आधार पर उदवंतनगर थाना इंचार्ज चंदन झा ने छापेमारी कर कार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से तीन सौ लीटर देसी शराब जब्त (seized) की।
उसके बाद कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब के बारे में पूछताछ की गयी। कार की भी जांच की जा रही है। इस मामले एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं पुलिस ने सुढ़नी गांव में छापेमारी कर एससी-एसटी एक्ट में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
विधायक और सांसद दोनों ने ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है-अक्षयलाल
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा एवं जिला प्रभारी कृष्ण मोहन का आरा में स्वागत