Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsयूपी से शराब लेकर पटना जा रहे स्कूटी सवार दो गिरफ्तार

यूपी से शराब लेकर पटना जा रहे स्कूटी सवार दो गिरफ्तार

Smuggler – आरा शहर के धोबी घटवा के समीप पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा

खबरे आपकी Smuggler आरा। शहर के धोबी घटवा के समीप नवादा थाना की पुलिस ने शराब के साथ स्कूटी सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से यूपी निर्मित 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। दोनों वाराणसी से स्कूटी की पूजा करा लौट रहे थे। गिरफ्तार लोगों में सतीश यादव और चंदन कुमार हैं।

  • पटना से स्कूटी खरीद पूजा करने गये थे वाराणसी, लौटते समय चढ़ गये पुलिस के हत्थे

बताया जाता है कि दोनों ने आठ जनवरी को पटना से नयी स्कूटी खरीदी थी। उसके बाद स्कूटी की पूजा करने दोनों यूपी के वाराणसी चले गये। सोमवार को दोनों पूजा कराने के बाद शराब लेकर नालंदा के हिलसा जा रहे थे। तभी आरा शहर के धोबीघटवा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

BK

आरा में अपराधियों और पुलिस के बीच फायरिंग, गोली से महिला जख्मी

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इधर, मुफस्सिल थाना की पुलिस भी ने शराब के साथ बाइक सवार दो Smuggler को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 75 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है। दोनों को नवागांव स्थित फोरलेन से पकड़ा गया। इनमें सारंगपुर गांव निवासी धनजी चौधरी और शहर के उजियार टोला के पवन कुमार हैं। इनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी।

खुशखबरीः आरा शहरवासियों को अब जाम से मिलेगी निजात

पुलिस की फाइल में मृत महिला बोलीः जज साहब! मैं जिंदा हूं

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular