Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeNewsपुलिस को देख पानी में कूदकर भागा तस्कर, शराब बरामद

पुलिस को देख पानी में कूदकर भागा तस्कर, शराब बरामद

आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहूला बाजार से पुलिस ने 165 पाउच देसी शराब बरामद की है। जब्त शराब की वजन 33 लीटर बतायी जा रही है। हालांकि तस्कर पुलिस को देख पानी में कूद कर भाग निकला।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि थाना इंचार्ज को गोठहूला बाजार के समीप शराब बेचे जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देख शराब तस्कर शराब फेंक पानी में कूद कर भाग गया।

इसी क्रम में पुलिस ने श्रीनगर भकुरा गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। वह श्रीनगर भकुरा गांव निवासी त्रिभुवन सिंह है। 

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बदमाशों ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के भाई को दिनदहाड़े मारी गोली

शाहपुर के बरिसवन में घर में घुसकर फायरिंग

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular