Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया नगर के जदयू अध्यक्ष बने सौरव

बिहिया नगर के जदयू अध्यक्ष बने सौरव

Bihiya city president of JDU खबरे आपकी आरा / बिहिया: बिहिया नगर स्थित मौर्या कांप्लेक्स में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने तथा संचालन शाहपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने किया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा व आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण गोड़ उर्फ झूलन गोड़ मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के क्रियाकलापों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया तथा नीतीश सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की गयी।

Republic Day
Republic Day

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बिहिया नगर निवासी सौरव कुमार को (Bihiya city president of JDU) बिहिया नगर जदयू का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा नगर में जदयू के 20 सदस्यों की कार्यकारिणी का भी चयन किया गया।बैठक में प्रिंस कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, राजा कुशवाहा, आजाद कुमार, समीर, हरिशंकर कुशवाहा, रवि गुप्ता, राहुल कुमार, सूरज कुमार कुशवाहा, धीरज सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular