Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsपुलिस के काम में पारदर्शिता बनी रहे और जनता का विश्वास पैदा...

पुलिस के काम में पारदर्शिता बनी रहे और जनता का विश्वास पैदा हो- एसपी

Monthly crime review meeting: एसपी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में यह आदेश जारी किया गया। कहा गया है कि पेंडिंग केस के निष्पादन में किसी तरह की कोई कोताही नहीं चलेगी। सभी आईओ को हर हाल में पेंडिंग केस का निष्पादन और अभियुक्तों को गिरफ्तार करना होगा। एसपी की ओर से थानावार कांडों की समीक्षा की गयी और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

  • मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में बोले एसपी प्रमोद कुमार
  • थाना स्तर पर टॉप टेन और जिला स्तर पर टॉप फिफ्टी अपराधियों की तैयार की जा रही सूची

Bihar/Ara: अपराधियों की धरपकड़ और क्राइम कंट्रोल करने के साथ पेंडिंग कांडों का निष्पादन पर भी वरीय अफसरों का फोकस है। इसे लेकर एसपी की ओर से थानाध्यक्षों को नया टास्क दिया गया है। इसके तहत सभी थानाध्यक्षों को तीन माह के गंभीर कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश जारी किया गया है। कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया गया है।

Republic Day
Republic Day

एसपी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग (Monthly crime review meeting) में यह आदेश जारी किया गया। कहा गया है कि पेंडिंग केस के निष्पादन में किसी तरह की कोई कोताही नहीं चलेगी। सभी आईओ को हर हाल में पेंडिंग केस का निष्पादन और अभियुक्तों को गिरफ्तार करना होगा। एसपी की ओर से थानावार कांडों की समीक्षा की गयी और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी की ओर से थाने से जिलास्तर तक के सभी टॉप अपराधियों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि थाना स्तर पर टॉप टेन और जिला स्तर पर टॉप फिफ्टी अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। इस सिलसिले में थानाध्यक्ष सहित सभी अफसरों को निर्देश दिया गया है।

क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी की ओर से सभी थानाध्यक्षों को डीजीपी की ओर से जारी नये आदेश का अक्षरश: पालन करने का भी आदेश दिया, ताकि पुलिस के काम में पारदर्शिता बनी रहे और जनता का विश्वास पैदा हो। इसके तहत एसपी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने वाले लोगों को एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने, फरियादियों को आवेदन की पावती रसीद देने और उनकी हर शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने पेट्रोलिंग, वाहन और बैंक चेकिंग को तेज करने का भी आदेश दिया। क्राइम मीटिंग में एएसपी चंद्र प्रकाश, एसडीपीओ राहुल सिंह, राजीव चंद्र सिंह और विनोद कुमार सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष शामिल थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular