पटना। पटना-पीडीडीयू खण्ड पर 130 किलोमीटर (speed 130 km) की रफ्तार से दौडी विशेष राजधानी एक्सप्रेस!1 सितम्बर 2020 से 02309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन के 130 किमी प्रति घंटा (speed 130 km) की गति से परिचालन के साथ दानापुर मंडल के अंतर्गत पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) मेन लाइन पर अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की गति के साथ रेल परिचालन की शुरुआत की गई।
दिल्ली जाने वाले यात्री कम समय में अपनी यात्रा कर सकेगें पुरी
असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को इलाज में मिलेगी सुविधा-डाॅ. प्रभात
विगत दिनों झाझा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखण्ड पर सफलतापूर्वक 130 कि.मी. प्रति घंटे (speed 130 km) की गति के साथ ट्रायल किया गया था। अब दिल्ली जानेवाले यात्री कम समय में तीव्र गति से अपनी यात्रा पुरी कर सकेगें।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का
आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री
संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट