Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबारातियो से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, आठ जख्मी

बारातियो से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, आठ जख्मी

Sudhani Mod Udwantnagar News: जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी नेपाली राम के 58 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम, स्व. फुदेली राम 69 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राम, सर्वानंदन राम का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, स्व. प्रहाद राम के 60 वर्ष पुत्र मोहन राम, स्व.भीम राम के 70 वर्षीय पुत्र कामता राम, चौराई गांव निवासी काशीनाथ राम के 36 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार दास एवं दो अन्य युवक शामिल है

  • जख्मियों में छह बारातियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना

Bihar/Ara: आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह बारातियों से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आठ बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। छह बारातियों को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जबकि दो अन्य का इलाज उदवंतनगर पीएचसी में कराया जा रहा है।

Sudhani Mod Udwantnagar News: जानकारी के अनुसार जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी नेपाली राम के 58 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम, स्व. फुदेली राम 69 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राम, सर्वानंदन राम का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, स्व. प्रहाद राम के 60 वर्ष पुत्र मोहन राम, स्व.भीम राम के 70 वर्षीय पुत्र कामता राम, चौराई गांव निवासी काशीनाथ राम के 36 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार दास एवं दो अन्य युवक शामिल है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular