Holi night Suhiya Shahpur: झोपड़ी में आगलगी के दौरान महिला की झुलसने से मौत
- परिवार वालो का आरोप घर पास वाले ने लगाई आग
- घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ व सीओ समेत पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची
Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहियां गांव में होली की देर रात झोपड़ी में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका सुहियां गांव निवासी नन्हक डोम की पत्नी विमला डोम(56) बताई जा रही। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Holi night Suhiya Shahpur: ग्रामीणों के अनुसार झोपड़ी में जिस वक्त आगलगी उस समय महिला घर में सोई हुई थी। अचानक आग लगने से झोपड़ी का पूरा मलवा उसके शरीर पर गिर गया। जिसमें झुलसने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का अथक प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इधर घटना के बाद परिजनों द्वारा शव को उठाने से मना कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह, बिहियां सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार, कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार शाहपुर सीओ श्रेया मिश्रा व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
इधर परिवार वालों का आरोप है कि पास के ही एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। उसी ने झोपड़ी में आग लगा दी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि झोपड़ी में आग किसने लगाई। लोगो के अनुसार अचानक आग लगने से पूरा झोपड़ी कुछ मिनटों में जलकर राख हो गया। लोगो को आग को बुझाने का मौका तक नही मिला। हृदयविदारक घटना के बाद घरवालों में काफी शोक व आक्रोश व्याप्त है।