Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारगोली से जख्मी किशोर का आरा के मेडिकॉन अस्पताल में सफल ऑपरेशन

गोली से जख्मी किशोर का आरा के मेडिकॉन अस्पताल में सफल ऑपरेशन

भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में गोली से जख्मी किशोर का शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।

Rakesh Kumar injured by bullet : भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में गोली से जख्मी किशोर का शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।

  • हाइलाइट : Rakesh Kumar injured by bullet
    • गोली लगने से जख्मी किशोर का ऑपरेशन कर बचाई गई जान
    • शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में किया गया ऑपरेशन

आरा: चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में गोली से जख्मी किशोर का शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। जहां गोली से जख्मी किशोर के क्षतिग्रस्त पार्टस को चिकित्सक ने रिपेयर कर उसकी जान बचाई। ऑर्थो सर्जन डॉ.सूर्यकांत निराला एवं डॉ. एसएन पाठक के द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया।

डॉ. सूर्यकांत निराला ने बताया कि जख्मी किशोर को गोली दाहिने पैर में घुटने में लगी थी। गोली लगने के कारण उसका घुटना एवं पटेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर बुलेट को निकाल दिया गया और क्षतिग्रस्त पार्टस को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

बता दें की चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में शुक्रवार की देर शाम शौच करने गए राम पुकार राम के 17 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को हथियारबंद बदमाश ने गोली मारी गई थी। उसे गोली दाहिने पैर में घुटने के पास लगी थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल लाया गया था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular