Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतक्षेत्र की विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं-सुनील पाण्डेय

क्षेत्र की विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं-सुनील पाण्डेय

sunil pandey tarari region – सुनील पाण्डेय के जनसम्पर्क में उमड़ रहे ग्रामीण

जनसम्पर्क के दौरान बोले तरारी के पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पाण्डेय

पीरो। sunil pandey tarari region निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पाण्डेय जनसम्पर्क के दौरान बोले मुझे जब भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, तो मैनें विकास के मामले में हमेशा अपने क्षेत्र को अग्रणी रखा। कभी क्षेत्र के लोगो को दुखी नही होने दिया और नही उनका सर कभी झुकने दिया। मेरे कार्यकाल में चहुंमुखी विकास हुआ था, लोगो के समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाता था, लेकिन मेरे हटने के बाद क्षेत्र के विकास का बंटाधार हो गया। लोगो को सिर्फ हल्ला-हंगामा में फंसाया गया। मेरे कार्यकाल में कभी दंगा फसाद नही हुआ। मैं हमेशा सबको जोड़कर साथ लेकर चलने में विश्वास किया हूं। आप मुझे अबकी बार मौका दे। आपको शिकायत का मौका नही दूंगा। क्षेत्र का विकास मॉडल मैंने आप सबके बीच रख दिया है। यह मेरा वादा नही बल्कि दृढ़ संकल्प है, जिसे मैं अपने कार्यकाल में ही पूरा करूंगा।

sunil pandey tarari region उक्त बातें तरारी के पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पाण्डेय ने भड़सर, भूलूकुआ, जैसीडीह, नवाडीह, तिवारीडीह, बचरी, धनपुरा, हरियाडीह, रसौली, पचरुखिया, हसनबाजर एवं पीरो नगर आदि गांवो में जनसम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ मतदान के दिन डटे रहे। किसी भी व्यक्ति का वोट छूटना नही चाहिए।

तरारी विधान सभा क्षेत्र में सुनील पाण्डेय के समर्थन में खुलकर लगे नारे

समर्थकों ने कहा इस बार तरारी में सुनील पाण्डेय सरकार

वही उनके समर्थन में जनसम्पर्क कर रहे दीपक कुमार (सरिस्ताबाद), फारुख, अमजद, रवि गुप्ता, दयानन्द पासवान, साबित देवी, सुमित कुमार, मोतीलाल पासवान, रामनंदन केशरी, केदार गुप्ता, अनिता देवी ने जनसम्पर्क कर खुलकर सुनील पांडेय को समर्थन देने की बात कही। जनता के द्वारा विकास सम्बंधित सवाल करने पर विपक्षियों की आवाज नही निकल रही। वही दीपक कुमार (सरीस्ताबाद) ने बताया कि विकास करने के कारण ही क्षेत्र की जनता इन्हें विकास पुरुष के नाम से पुकारती है। सुनील पांडेय को जनता का आपार समर्थन मिल रहा है।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular