Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतजात-पात एवं पार्टी भावना से ऊपर जनता का भरपूर मिल रहा समर्थन-...

जात-पात एवं पार्टी भावना से ऊपर जनता का भरपूर मिल रहा समर्थन- सुनील पांडेय

Tarari Legislative Assembly – तरारी विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा

क्षेत्र का समुचित विकास और युवाओं महिलाओं का आर्थिक सुदृढ़ीकरण, रोजगार हमारा मुख्य एजेंडा

Tarari Legislative Assembly पीरो। सोन का तटीय ईलाका उधोग धंधे के लिए उचित जगह है। उधोग धंधों का विकास करके ही गरीबी और बेरोजगारी को जड से दूर किया जा सकता है। उक्त बातें तरारी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पांडेय ने राजपुर, धोकरहां, ईमादपुर, बचरी, मोआप कला, पटखौली, बसौरी, रामनगर, अमहरुआ, जेठवार, महादेवपुर, तरारी सहित कई गांवों में जनसम्पर्क करने के दौरान कहा।

उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सबसे पहले राशन-किरासन, आवास योजना सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं में मची लूट को खत्म कराने का काम करेंगे। Tarari Legislative Assembly क्षेत्र में अमन-चैन लाने का भरपूर प्रयास करेंगे। यह चुनाव मैं नही बल्कि यहां की जनता लड़ रही है। यहां इस बार कोई जात-पात, पार्टी नही बल्कि विकास की बात हो रही।

Republic Day
Republic Day

पिछले चुनाव में हुई चूक इस बार जनता नही करने जा रही, क्यूंकि यहां पिछले 5 साल में विकास नही बल्कि सिर्फ हंगामा किया गया है। जिसका अफसोस यहां की जनता को है। इस बार यहां के लोगो ने चुनाव के पहले से ही अपना मन बना चुका है, कि बस यहां सुनील पांडेय ही क्षेत्र का विकास कर सकते है। वही साथ में रहें परमानंद पासवान, अशरफ, फारुख, अभय सिंह, अनिता देवी सहित कई लोगो ने बताया कि इस बार पूरे Tarari Legislative Assembly तरारी विधानसभा क्षेत्र के लोग पूरी तरह तन, मन, धन से सुनील पांडेय के साथ है और उन्हें जिताने के लिए संकल्पित है। ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular