Suroundha-Poklane -पोकलेन और लोडर मशीन मालिकों हर गतिविधियों पर प्रशासन की नजर
अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक को ले प्रशासन की पहल
खबरे आपकी बिहार/आरा: Suroundha-Poklane भोजपुर में अवैध बालू खनन के धंधेबाजों के बाद अब इसमें शामिल पोकलेन और लोडर मशीन मालिकों पर भी गाज गिरने वाली है। इसके लिये सभी पोकलेन और लोडर मशीन मालिकों की थानावार सूची बनायी जा रही है। इसके बाद अवैध धंधे में शामिल मशीन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। Poklane पोकलेन और लोडर मशीन भी जब्त की जायेगी। इसे लेकर भोजपुर डीएम की ओर से सोन तटीय इलाके के थानाध्यक्ष और खनन विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
थानेदार तैयार कर रहे अपने इलाके के मशीन मालिकों की सूची
कहा गया है कि सभी थानाध्यक्ष अपने इलाके के पोकलेन व लोडर मशीन मालिकों की सूची तैयार करें और उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखें। साथ ही सभी थानाध्यक्ष और खनन विभाग के अफसरों को गैर सूचीबद्ध व अवैध खनन में शामिल फोकलेन व लोडर मशीन को जब्त करते उनके मालिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट
मालिकों से पोकलेन और लोडर मशीन जमा कराने की प्रशासन की अपील
इधर, प्रशासन द्वारा सभी मालिकों से भी अगामी 25 मई तक अपने Poklane पोकलेन और लोडर मशीन सूचीबद्ध कराते हुए संबंधित थाना में जमा कराने का अनुरोध किया गया है। कहा गया है कि जब तक बालू खनन रोक लगी है। तबतक अपने मशीन का बालू खनन से संबंधित काम में इस्तेमाल नहीं करें। ताकि बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगायी जा सके।
पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत
जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बालू घाटों का संचालन बंद है। इसके बावजूद खनन माफियाओं द्वारा बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण किये जाने की सूचना मिल रही है। अवैध बालू खनन कर स्टाक करने के लिये Poklane पोकलेन और लोडर मशीन का प्रयोग किया जाता है। इस पर रोकने के लिये सोन तटीय इलाके के सभी थानाध्यक्ष अपने इलाके सभी पोकलेन और लोडर मशीन की सूचना एकत्रित करने के साथ इनके मालिकों के नाम व पता सहित सूची तैयार करते हुये उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
अबतक अवैध खनन से जुड़े सौ धंधेबाज चिन्हित, हो रही कार्रवाई
आरा। जिले में अबतक अवैध खनन से जुड़े करीब 100 धंधेबाजों को चिन्ह्ति किया गया है। इन सभी के खिलाफ अवैध खनन से संबंधित मामले भी दर्ज किये गये हैं। अब सभी के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसे लेकर थाना इंचार्जों निर्देश भी दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस माह में अबतक अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण में 13 फोकलेन एवं 03 लोडर मशीन को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
अवैध खनन से संबंधित जानकारी देने के लिये जारी किया गया नंबर
Suroundha-Poklane आरा।जिला प्रशासन द्वारा बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने में सहयोग की मांग की गयी है। इसके लिये आम लोगों से सूचना देने की अपील की गयी है। इसे लेकर एक फोन नंबर भी जारी किया गया है। कहा गया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने के साथ उसमें फोकलेन व लोडर मशीन के प्रयोग की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना दें। कहा गया है कि जिला गोपनीय प्रशाखा में में नबंर 06182-233311 पर सूचना उपलब्ध कराया जाये। सूचना देने वाले के पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस
पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी