Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsताती तत्वा पान समुदाय की हुई बैठक, जनांदोलन करने का निर्णय

ताती तत्वा पान समुदाय की हुई बैठक, जनांदोलन करने का निर्णय

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा जाति में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ पान ताती तत्वा के लोगों ने जनांदोलन करने का निर्णय लिया है।

Tati Tatva Pan – Protest: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा जाति में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ पान ताती तत्वा के लोगों ने बैठक कर जनांदोलन करने का निर्णय लिया है।

  • हाइलाइट : Tati Tatva Pan – Protest
    • पान जाति को अनुसूचित जाति से हटाने पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने की बैठक
    • अनुसूचित जाति का दर्जा पाने के लिए संघर्ष और एकजुटता पर जोर
    • जिला मुख्यालय आरा में एक अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन करने का फैसला

Tati Tatva Pan – Protest आरा/शाहपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा जाति में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ पान ताती तत्वा के लोगों ने पूर्व वार्ड पार्षद विवेक कुमार के दालान में प्रखंड स्तरीय बैठक कर जनांदोलन करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता हीरालाल पान तथा संचालन अक्षयबर पान ने किया। बैठक में पान ताती तत्वा समाज के लोगों ने इस फैसले के विरुद्ध जिला मुख्यालय आरा में एक अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

Republic Day
Republic Day

बैठक में पान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय उनके अधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है। उनका कहना है कि अनुसूचित जाति का दर्जा हटाने से उन्हें सामाजिक सुरक्षा और विकास के अवसरों से वंचित किया जाएगा। इस निर्णय के विरोध में उठाई गई आवाज़ें केवल न्याय के लिए नहीं, बल्कि समानता और सामाजिक न्याय की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जनांदोलन की शुरुआत इस विश्वास पर आधारित है कि केवल संघर्ष और एकजुटता के माध्यम से ही वे अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं। आंदोलन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं को उजागर करने पर जोर दिया जाएगा, जिनका सामना उनकी जाति के लोग कर रहे हैं।

पान ताती तत्वा जाति का यह जनांदोलन न सिर्फ उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि यह पूरे समाज को समानता, न्याय और एकता की दिशा में आगे बढ़ाने में भी सहायक होगा। इसलिए, यह आवश्यक है कि हमारे समाज के सभी लोग संगठित होकर एकजुटता के साथ इस आंदोलन में भाग लें, ताकि सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को सफल बनाया जा सके।

बैठक में हीरालाल पान,अक्षयबर पान, धर्मेंद्र पान,जयप्रकाश नारायण पान,जीतेन्द्र पान,जयहरी पान,ललन पान,कृष्ण पान,वर्माशंकर पान, विवेक कुमार पान,गणेश प्रसाद पान,ललन प्रसाद पान,कृष्ण कुमार, विजय कुमार पान,संतोष प्रसाद पान,मरकरध्वज पान, सहित पान समुदाय के बडी संख्या में पान ताती तत्वा जाति लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular