बड़हरा थाना के कोल्हरामपुर गांव की शनिवार की सुबह की घटना
घास का बोझा लेकर आ रहे किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत
आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर (Kolharampur) गांव के पास गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घास का बोझा लेकर घर लौट रहा किशोर पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिर पड़ा और डूब गया। घटना को लेकर देर तक अफरातफरी मची रही।
मृत किशोर कोल्हरामपुर (Kolharampur) गांव निवासी जयऋषि राय का पुत्र साहिल कुमार उर्फ टाइगर है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार किशोर शनिवार की सुबह घास काटने गया था। घास काटने के बाद वह सर पर बोझा लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी गंगा नदी के पास उसका पैर फिसल गया। इससे वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
किशोर की मौत से घर में मचा कोहारम, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरूखिया गांव में शनिवार की रात एक युवक की गोली मार कर हत्या
इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हो-हल्ला किया। इसके बाद उसके परिजन व ग्रामीण पहुंचे। उसके बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। किशोर की मौत से उसके घर में कोहराम व रोना-धोना मच गया। छोटे बेटे के वियोग में मां रामावती देवी का बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत किशोर तीन भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां भाई तेजू व सुभाष और तीन बहन गुड़िया, सावित्री व दुर्गा देवी है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान