एसपी ने की कार्रवाई, बोले: आवाज की करायी जायेगी जांच
दो रोज पहले गड़हनी थाने के एक दारोगा का घुस मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
आरा। केस में मदद करने एवं आरोपित को छोड़े जाने के नाम पर घुस मांगे जाने के मामले में भोजपुर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। घुस मांगने का ऑडियो वायरल होने पर एसपी सुशील कुमार ने गड़हनी थाने के एसआई वाहिद अली को सस्पेंड कर दिया।
एसपी श्री कुमार ने बताया कि ऑडियो व घुस मांगने वाले अफसर की आवाज की जांच की जायेगी। जांच में आवाज की पुष्टि होने पर और भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि तीन रोज पहले गड़हनी थाने के एक पुलिस अफसर द्वारा घुस मांगे जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ था।
उस ऑडियो में बात करने वाले अफसर को मारपीट व आग लगाये जाने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित को छोड़ने के एवज में दस हजार रुपये की मांग करते सुना जा रहा था। लेकिन पैरवी करने वाले शख्स द्वारा दो-तीन हजार में मामले को निपटा देने की बात कही जा रही थी। उसके बाद अफसर द्वारा कोर्ट से बेल करा लेने की सलाह दी थी थी। मामला बराप टोला गांव से जुड़ा था।
ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुये एस आई वाहिद अली को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सनद हो कि इस तरह के मामले में एसपी द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद थाना स्तर के पुलिस अधिकारी इस तरह की हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री