Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरभोजपुर के महथिन माई (बिहिया) की मिट्टी राम मंदिर  भूमि पूजन हेतु...

भोजपुर के महथिन माई (बिहिया) की मिट्टी राम मंदिर  भूमि पूजन हेतु भेजा गया

भोजपुर-राम मंदिर के भूमि पूजन में लगेगा महथीन माता मंदिर का मिट्टी

बीएचपी नेताओं को सौंपा गया महथीन माता मंदिर की मिट्टी

आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत अवस्थित बिहिया महथीन माता मंदिर कि मिट्टी से भी होगा अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आगामी पांच अगस्त को भूमि पूजन में बिहिया के महथीन माता मंदिर के मिट्टी को विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को सौपा गया।

BK

जेल में बंद पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड के मुख्य आरोपित की मौत

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इस अवसर पर भाजपा महामंत्री राजेन्द्र तिवारी के साथ बीएचपी जिला मंत्री कमल किशोर पाठक, जिला उपाध्यक्ष सोनेलाल, विशाल कुमार, रोहित सिंह , के साथ ही मंदिर से मिट्टी लाकर अयोध्या मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले युवा मोर्चा जिला मंत्री आशुतोष मिश्रा, शैलेश मिश्रा एवं नितेश दुबे कि मुख्य रूप से शामिल हुए।

 भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

विदित रहे कि श्रद्धा और आस्था का प्रतीक महथिन माई का मंदिर आरा-बक्सर रेल मार्ग पर बिहिया स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पूर्व रेल लाइन के किनारे स्थित है | सती शिरोमणि महथिन माई मंदिर के बारे में लोगो का कहना है कि यह मंदिर अत्याचार,अनाचार और कुकर्म पर सदाचार के विजय का प्रतिक है |

भोजपुर के महथिन माई (बिहिया) की मिट्टी राम मंदिर  भूमि पूजन हेतु भेजा गया

राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular