Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरजगदीशपुर के धार्मिक स्थलों की मिट्टी बजरंग दल ने राम मंदिर भूमिपुजन...

जगदीशपुर के धार्मिक स्थलों की मिट्टी बजरंग दल ने राम मंदिर भूमिपुजन हेतु अयोध्या भेजी

आरा।बिहिया। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिला के अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आगामी 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास बोर्ड के महासचिव चंपत राय के आह्वान पर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों से मिट्टी भेजी जा रही है।

मुबंई में हत्या की एक घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपित को आरा में गिरफ्तार कर लिया गया

याज्ञवल्क्य मुनि की तपोस्थली एवं बाबु बीर कुवंर सिंह की ऐतिहासिक नगरी जगदीशपुर से भव्य श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजी गई मिट्टी

इस दौरान जगदीशपुर के शक्तिपीठ मां बहर्षि काली मंदिर, याज्ञवल्क्य मुनी की तपस्थली द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा स्थापित बाबा योगेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर , हनुमान मंदिर,सूर्य मंदिर छठिया तालाब,राधा कृष्ण मंदिर कांस्यकार ठाकुरवाडी डी एम रोड, प्राचीन काल में समाधि स्थल से विख्यात श्री दूधनाथ बाबा मंदिर पिरो बिहिया पथ की मिट्टी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वधान में कार्यकर्ताओं के द्वारा अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय बोर्ड भेजी गई।

बिहार के शास्त्रीय संगीत में बाबू ललन जी के योगदान विषय पर ऑनलाइन वार्ता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम मे उपस्थित विहिप नगर सहमंत्री मोहित राज, मोनु निराला, बजरंग दल पुर्व संयोजक रवि गुप्ता, सह संयोजक सोनु ठाकुर, राजु गुप्ता, राजु सोनी, अजित कुमार, संजीत राज, रामाशंकर स्वर्णकार, रामाशंकर मिश्रा, राजेश केसरी, पियूष निराला, राजेश कुमार, चन्द्रभुषण, गौरव कुमार, कृतन कुमार के अलावा अन्य सदस्य व सहयोगी आदि मौजूद रहें।

जगदीशपुर के धार्मिक स्थलों की मिट्टी बजरंग दल ने राम मंदिर भूमिपुजन हेतु अयोध्या भेजी

भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular