Friday, November 15, 2024
No menu items!
HomeNewsजश्न ए आजादी: शाहपुर प्रखंड में सादगी से लहराया तिरंगा झंडा

जश्न ए आजादी: शाहपुर प्रखंड में सादगी से लहराया तिरंगा झंडा

शाहपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संकट के बीच बेहद ही सादगी व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शाहपुर प्रखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी संगठनों, विद्यालयों, राजनीतिक दलों व कई संगठनों के अपने अपने कार्यालयों पर झंडा तोलन किया गया। साथ ही साथ महादलित टोलो व सार्वजनिक स्थानों पर भी तिरंगा फहराया गया।

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विजय सिंह, रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ केपी महतो, शाहपुर थाना में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, बाल विकास में सीडीपीओ अलका कुमारी, बहोरनपुर ओपी में ओपी प्रभारी मनीष कुमार, कारनामेपुर ओपी में ओपी प्रभारी सुनील कुमार, बीआरसी में बीआरपी संजय कुमार गुप्ता। जबकि भोर कार्यालय में उपप्रमुख संतोष पासवान ने झंडा फहराया।

Bijay

वही भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडे, कांग्रेस के राकेश त्रिपाठी ने झंडा फहराया। इसी तरह शाहपुर पैक्स अध्यक्ष रंग लाल यादव ने प्रखंड परिसर स्थित पैक्स कार्यालय पर झंडा तोलन किया।

jhuniya -devi

शाहपुर इंटर कालेज में प्राचार्य वरुणदेव पाठक,केओबी काॅलेज सहजौली में शिक्षा विद् श्याम नंदन ओझा, कारनामेपुर उच्च विद्यालय में अक्षयबर नाथ चौबे, रमदतही विद्यालय में शहाबुद्दीन अंसारी, सोनकी में मनोज पांडे, मरचइया में पप्पू साह, माधोपुर में मो. ताजुद्दीन, सेमरिया ओझापट्टी में शशिभूषण तिवारी, दामोदरपुर इंदिरा आवास विद्यालय में हरिमोहन राम ने झंडा फहराया।

वही सरना में पैक्स अध्यक्ष नर्वदेश्वर सिंह, ईश्वरपुरा में पवन सिंह, दामोदरपुर में उमेश राय, बहोरनपुर में रामजी राय, सहजौली में लक्ष्मण राय, करजा में अरुण ओझा, सुहियां में राजेश पांडे, बिलौटी में शशिभूषण तिवारी, सेमारियां में चंचल ओझा, गौरा में उमेश तिवारी, झौवां-बेनवलिया में राजनारायण सिंह, भरौली में संत मिश्र व देवमलपुर में मैनेजर साह ने झंडारोहण किया गया।

जबकि शाहपुर के ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय, सहजौली के संत जान सेकेंडरी स्कूल, सरना स्थित सुविज्ञ शिशु मंदिर विद्यालय, पांडेयपुर स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, कारनामेपुर स्थित आदर्श ज्ञान निकेतन, आर के सेंट्रल स्कूल तथा रामानुजम कोचिंग सेंटर में झंडा फहराया गया। झंडातोलन में बीडीओ सुनील कुमार, रेफरल अस्पताल में प्रबंधक कौशल कुमार दुबे,जेई जयनंदन चौधरी, शिवशंकर सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई. संजय शुक्ल का राष्ट्रभक्तों को संदेश

- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular