Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsमहिला ने बच्ची के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का थाने...

महिला ने बच्ची के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का थाने में आवेदन दिया

आरा।बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव में 11 वर्षीय बच्ची के साथ मनचले युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किये जाने को लेकर बच्ची की मां ने बिहिया थाने में एक आवेदन दिया है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

शाहपुर में दवा के रिएक्शन से छात्र के मौत के बाद हंगामा

BK

दिये गये आवेदन में बच्ची की मां ने कहा है कि उसकी बच्ची गांव के हीं समीप मवेशी चरा रही थी इसी दौरान गांव के हीं सुनील साह गलत नीयत से उसे पकड़कर बांसवारी की तरफ ले जाने लगा. बच्ची की मां ने कहा है कि उसकी बेटी द्वारा इसका विरोध किये जाने पर उसके साथ युवक ने छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज व मारपीट किया.

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

बाद में उसके द्वारा हल्ला किये जाने पर लोगों को आते देखकर युवक वहां से भाग निकला. आवेदन में आरोपित युवक द्वारा लड़की के गले से उसका सोने का लॉकेट व पांच सौ रूपया भी छिन लिये जाने की बात कही गयी है. पुलिस ने आवेदन मिलने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

गांव व बधार से रुक-रुककर आती रही मौत की खबरें-किसी की मांग सुनी हो गयी, तो किसी की गोद

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular