भूखे, प्यासे श्रमिकों ने सेवा करने वालो युवाओं को कहा ये है वास्तविक कोरोना योद्धा
आरा/बिहिया। दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर जैसे ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन सिंगल नही होने के चलते ठहरी। बस क्या था इतने में बिहिया के युवकों ने ट्रेन में भूखे प्यासे यात्रियों के मदद के लिए पानी, बिस्कुट, मुड़ी और मीठा लेकर दौड़ पड़े।
करीब आधे घंटे स्थानीय लोगो सहित यात्रियो ने इनकी खूब प्रशंसा की और दिल से धन्यवाद कहा कि इस विकट परिस्थिति में युवाओं ने उनके भूख प्यास मिटाने का कार्य किया।
यात्रियों में एक स्वर से तमाम युवाओं को वास्तविक कोरोना योद्धा बताया। युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था। कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है। जय जवान जय किसान के नारे में भी जम कर लगे।
मोबाइल चोर व खरीदार सहित चार गिरफ्तार
बिहियां के युवाओं की इस नेक कार्य की प्रसंशा अब चारों ओर होने लगी है युवाओं द्वारा किये गये इस नेक कार्य से बिहियां वासी भी बेहद खुश व युवाओं की तारीफ करते नजर आ रहे है।
चार नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी