Motera stadium – अब कोलकाता का ईडन गार्डन नही रहा सबसे बड़ा स्टेडियम
खबरे आपकी Motera stadium देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में गुजरात के अहमदाबाद में स्थित 1 लाख 32 हजार दर्शकों वाला दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का उद्धाटन किया। सबसे रोचक और खास बात यह है कि अब विश्व के सबसे बड़े इस मोटेरा स्टेडियम को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमने इसका नामकरण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर करने का फैसला किया है। यह मोदीजी का ड्रीम प्रोजेक्ट था।
वर्ष 2015 में मरम्मत के काम के लिए यह स्टेडियम बंद कर दिया गया था लेकिन यह स्टेडियम कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। यह वही मैदान है जहां सुनील गावस्कर ने सन् 1987 में पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। कपिल देव ने भी अपने करियर का 432वां टेस्ट विकेट यहीं लिया था जिसके बाद वह सन् 1994 में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।
पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार
पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी