शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले की घटना
पुलिस ने चोरी में सिपाही के बेटे को पकड़ा, जेवर बरामद
आरा। शहर में चोरों ने फिर एक बंद घर पर हाथ साफ कर लिया। इस दौरान एक घर से लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ली गयी। इस बार चोरी की घटना पकड़ी मोहल्ले में हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक चोर को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गये जेवरात भी बरामद कर लिये गये। पकड़ा गया चोर पकड़ी निवासी अविनाश कुमार है। वह सिपाही का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
आसन्न विधानसभा चुनाव के तैयारी के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
बताया जा रहा है कि पकड़ी निवासी जयप्रकाश राम उर्फ जयराम पासवान 25 जून को पत्नी व बच्चों के साथ एक शादी समारोह में चले गये थे। तभी चोरों ने उनके घर पर हाथ साफ कर लिया। मंगलवार को वह घर लौटे, तो चोरी की जानकारी मिली। उनके अनुसार घर की अलमीरा का ताला तोड़ चोर लाखों के सोने और चांदी के जेवर लेकर चले गये थे।
डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आरा शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मति के संबंध में निर्देश
इस संबंध में उनके द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गहने बेच देने की बात स्वीकार की। उसके बाद उसकी निशानदेही पर जेवर भी बरामद कर लिये गये। बता दें कि दो रोज पहले भी शहर के अलग-अलग मोहल्लों में बंद घर से लाखों की चोरी कर ली गयी थी।