- हाइलाइट: Janmashtami Chatthihar Festival
- आरा के आरण्य देवी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छठी महोत्सव 21 अगस्त को
आरा। शहर के आरण्य देवी मंदिर में अगामी 21 अगस्त (गुरुवार) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छठी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट आरा के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 21 अगस्त (गुरुवार) पूजा एवं आरती का कार्यक्रम होगा। इसके बाद संध्या 8 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा।
शहरवासियों से आग्रह है कि वे भंडारा में शामिल होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण करें। भंडारा को सफल बनाने के लिए सचिव अरविंद पांडेय, महंत संजय मिश्र, महंत मनोज पाण्डेय, अभिषेक मिश्र उर्फ गोलू बाबा, सोनू उर्फ रिशू समेत सभी ट्रस्टी बंधू सक्रिय है।
Janmashtami Chatthihar Festival – शाहपुर में धूमधाम से जन्माष्टमी छठी महोत्सव
शाहपुर नगर पंचायत के छोटी मठिया के समीप हर साल धूमधाम से जन्माष्टमी छठी महोत्सव मनाया जाता है, जहां भक्तजन एकत्रित होकर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का स्मरण करते हैं और भक्ति भाव से इस महोत्सव का आनंद लेते हैं। इस अवसर पर आज छठी महोत्सव का भव्य भंडारा आयोजित किया जाएगा, जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा।
बाल कला परिषद के सदस्यों ने नगरवासियों से विशेष अनुरोध किया है कि वे इस भंडारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और इस पवित्र अवसर का लाभ उठाते भगवान श्री कृष्ण का प्रसाद ग्रहण करें। बाल कला परिषद द्वारा आयोजित यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है।
इस अवसर पर बाल कला परिषद जन्माष्टमी पूजा समिति के मार्ग दर्शक शिक्षाविद भरत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना, राजू तिवारी, संरक्षक भरत यादव व अमित गुप्ता, कमिटी के अध्यक्ष विनोद प्रसाद, उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव उर्फ योगी, सचिव सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, संयोजक मुसन सोनार, जितेंद्र यादव, आजाद गुप्ता, जीतू कुमार, पप्पू गुप्ता, प्रभात गुप्ता, संतोष ठाकुर , विक्की गुप्ता, धनजी, मनीष,तारकेश्वर, दीपक वर्मा, सचिन, चंदन, नंदू, सोनू केशरी, विशाल, रोहित, राहुल, आदित्य समेत सभी सदस्य इस आयोजन को लेकर सक्रिय है।



