Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यलोगों की जान बचाना प्राथमिकता: ट्रैफिक आईजी

लोगों की जान बचाना प्राथमिकता: ट्रैफिक आईजी

Traffic IG MR Nayak: सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने व् इलाज इंतजाम कराने तक का निर्देश

शाहबाद के चारों जिलों के एसपी की समीक्षा बैठक में ट्रैफिक आईजी का निर्देश

हादसों की रोकथाम के लिये एक्शन प्लान तैयार करने के साथ हाईवे पेट्रोलिंग पर जोर

खबरे आपकी बिहार/आरा: सड़क हादसों की रोकथाम के लिये पुलिस एक्शन प्लान तैयार कर रही है। इसके तहत पूर्व की घटनाओं की समीक्षा करहादसों पर रोक लगायेगी। सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही इलाज भी करायेगी। इसके लिये हाईवे पेट्रोलिंग को तेज किया जायेगा। वहीं वाहनों की बेलगाम गति पर भी रोक लगायी जायेगी। शाहाबाद रेंज के साथ बैठक के बाद ट्रैफिक आईजी एमआर नायक ने यह जानकारी दी।

ट्रैफिक आईजी ने गुरुवार को शाहाबाद रेंज के डीआईजी पी. कन्नन और भोजपुर, रोहतास, बक्सर व कैमूर जिले के एसपी के साथ बैठक की। उसमें आईजी ने चारों जिलों के पांच साल के सड़क हादसों और जाम की समीक्षा की। साथ ही सड़क जाम के कारणों और उसकी रोकथाम के उपायों की पूरी जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि सड़क हादसों पर रोक लगाने के साथ घायलों की जान बचाना भी पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिये अफसरों को घायलों को अस्पताल पहुंचाने से इलाज कराने तक के इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पूर्व की घटनाओं की हर बिंदु की समीक्षा कर हादसों पर रोक लगाने को कहा गया है। इसके लिये एक्सिडेंटल जोन को चिन्हित करने और  रोकथाम के उपाय करने का निर्देश दिया गया है।

वाहनों की बेलगाम गति पर भी रोक लगाने को निर्देश दिया गया है। इसके लिये स्पीड गन की मदद ली जा रही है। आरा में फिलहाल दो स्पीड गन है। बैठक में रोहतास एसपी आशीष भारती, भोजपुर एसपी विनय तिवारी, बक्सर एसपी नीरज कुमार, कैमूर एसपी राकेश कुमार और आरा के एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु उपस्थित थे। 

Traffic IG MR Nayak: संबंधित विभाग के अफसरों के साथ समन्वय बना जाम पर रोक लगाने पर जोर

Traffic IG MR Nayak

ट्रैफिक आईजी ने चारों जिले के एसपी के साथ बैठक में हादसों के साथ रोड जाम की समस्या की भी गहन समीक्षा की। इसके लिये उन्होंने सभी अफसरों से नयएक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी को डीएम और एनएचआईए सहित संबंधित विभाग के अफसरों के साथ समन्वय स्थापित कर जाम व हादसों से निपटने का टास्क दिया गया है।

कहा गया है कि अफसरों के साथ बैठक कर जाम वाले प्वाइंट को चिन्हित करते हुये निराकरण के उपाय किये जाये। इसके लिये जाम के कारणों का पता लगायें और उससे निपटने का प्लान करें। साथ ही खराब सड़कों की मरम्मति और लाइट की व्यवस्था करने को कहा गया है। आईजी के अनुसार कुछ जगहों पर सड़क खराब है। कुछ जगहों पर पर्याप्त लाइट नहीं है। इस कारण भी हादसे होते हैं। ऐसे में सभी संबंधित विभाग के अफसरों के साथ समन्वय बना कर पर इस पर रोक लगानी होगी। 

पढ़ें: आरा ऑर्केस्टा संचालक कांड: पत्नी हेमा पांडेय बोली पति ने की खुदकुशी

परिवहन एप पर डाटा इंट्री में कोताही पर भड़के आईजी

आईजी एमआर नायक द्वारा समीक्षा के क्रम में ट्रैफिक थाना का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने और कर्मियों का कामकाज को देखा। थानाध्यक्ष से बात कर वाहन जांच और फाइन वसूली की जानकारी ली। इस दौरान परिवहन एप पर ठीक से डाटा इंट्री नहीं किये जाने की बात सामने आयी। इस पर आईजी काफी नाराज दिखे। इसे लेकर सख्त निर्देश भी दिया।

उन्होंने नियमित वाहन चेकिंग और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क हादसों के दोषियों के खिलाफ मोटर एक्ट और एमवीआइ एक्ट के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आरा में ट्रैफिक थाना भवन के लिए राशि की स्वीकृति हो चुकी है। सिर्फ टेंडर होना बाकी है।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular