Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsप्रशिक्षु उपसमाहर्ता को शाहपुर सीओ का प्रभार

प्रशिक्षु उपसमाहर्ता को शाहपुर सीओ का प्रभार

Siddharth Keshari: प्रशिक्षु उपसमाहर्ता सिद्धार्थ केशरी ने कहा की सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यों को निष्पादित करना एवं क्षेत्र के लोगों का काम बिना रुकावट का निष्पादित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

Siddharth Keshari: प्रशिक्षु उपसमाहर्ता सिद्धार्थ केशरी ने कहा की सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यों को निष्पादित करना एवं क्षेत्र के लोगों का काम बिना रुकावट का निष्पादित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

  • हाइलाइट : Siddharth Keshari
    • आवश्यक काम ससमय हो सके इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी: सिद्धार्थ

आरा/शाहपुर: सोमवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु उप समाहर्ता सिद्धार्थ केशरी ने भोजपुर जिले के शाहपुर सीओ का पदभार संभाल लिया। मालूम हो कि शाहपुर अंचल की वर्तमान सीओ शम्मा परवीन के मातृत्व अवकाश के कारण यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रशिक्षु उप समाहर्ता सिद्धार्थ केशरी को सौंपी गई है।

पदभार ग्रहण करते ही सिद्धार्थ केशरी ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना होगा। आम जनता के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा की आवश्यक कार्य ससमय संपन्न हों, इसके लिए निगरानी की व्यवस्था भी की जायेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

प्रशिक्षु उप समाहर्ता सिद्धार्थ केशरी ने यह भी कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वे क्षेत्र के कार्यों को बिना रुकावट के निष्पादित करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। इसके साथ ही, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को तत्परता से आगे बढ़ाने की दिशा में भी उन्होंने अपने इरादे व्यक्त किए। ।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular