CO – Transfer: खबरे आपकी
बिहार में सियासी घमासान के दौरान नीतीश सरकार ने ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू कर दिए हैं। बड़े स्तर पर आरओ और सीओ समेत 478 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 26 जनवरी को जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य के कुल 478 राजस्व अधिकारी का तबादला किया गया है इससे पहले पिछले साल खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन अधिकारियों के तबादले पर रोक लगाई थी। अब विभागीय मंत्री के बदलाव के बाद संसोधित लिस्ट वापस से जारी की गई है।
मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर यह तबादला किया गया है। इसको लेकर इस महीने के दो तारीख यानी 2 जनवरी को राज्य में बड़े पैमाने पर सीओ (अंचलाधिकारी) के तबादले की लिस्ट तैयार की गई थी। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सूची तैयार कर ली थी। उसके बाद फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेजी गई थी।
हालांकि, इस बीच सीएम ने विभागीय मंत्री का फेरबदल भी किया। इससे पहले जो विभागीय मंत्री थे उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मा सौंपा गया और अब उसके बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है।
भोजपुर जिले के अंचलों में नए सीओ
CO – Transfer: भोजपुर के अंचलों में भी नए सीओ तैनात किए गए हैं। विश्वजीत निलांकर को जगदीशपुर का सीओ बनाया गया है। जबकि रचना कुमारी बिहियां की सीओ होंगी। वही सिवान की शम्मा परवीन को शाहपुर अंचल की जिम्मेवारी मिली है । लखेंद्र कुमार को पीरो का सीओ जबकि दीपा कुमारी गड़हनी की सीओ होंगी। रिंकू यादव को बड़हरा , चंदन चौधरी को चरपोखरी, स्वाती सौरभ को तरारी , पल्लवी कुमारी गुप्ता को आरा सदर , प्रियंका कुमारी को कोईलवर एवं हरिकेश त्रिपाठी को उदवंतनगर का सीओ बनाया गया है।
बता दें कि बड़े स्तर पर सीओ का ये तबादला 26 जनवरी को ही किया गया है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से तबादलों का दौर जारी है। पुलिस विभाग में भी बड़े स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं। दारोगा से लेकर आइपीएस अधिकारी तक के ट्रांसफर-पोस्टिंग किए गए हैं।