Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsआज से हड़ताल पर गए ट्रक ओनर्स एसोसिएशन

आज से हड़ताल पर गए ट्रक ओनर्स एसोसिएशन

कोरोना संकट के बीच Truck Owners की बेमियादी हड़ताल आज सुबह 6 बजे से शुरू

बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन (Truck Owners) के बैनर तले सोमवार से बीस सूत्री मांगों को लेकर ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आज सुबह 6 बजे से पूरे जिले में ट्रकों का चक्का जाम रहा। ट्रक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया और न ही उनकी मांगें मानी गई लिहाजा आज से ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को बिहार में पूर्णत: वापस करते हुए पुराना मोटर वाहन अधिनियम 1988 को लागू किया जाए।

Truck Owners एसोसिएशन की मांग है कि ट्रक मालिकों को 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक के रोड टैक्स को माफ किया जाए। फिटनेस,परमिट बीमा एवं लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए। ट्रक मालिकों की माली हालत को देखते हुए बिहार सरकार डीजल पर अपने राज्य उपकर टैक्स को अविलंब वापस ले। गैरकानूनी ढंग से सरकारी बैंक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी प्राइवेट बैंक के गुंडों द्वारा सारेआम रोड पर क़िस्त वसूलने के नाम पर की जा रही गुंडागर्दी एवं ट्रक को लूट एवं गायब करने की कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाई जाए। राज्य के सभी बालू खदानों से निर्धारित मूल्य पर बालू की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

एसोसिएशन की प्रमुख मांगे:-

  • संसोधित मोटर वाहन अधिनियम-2019 की जगह बिहार में पुराना मोटर वाहन अधिनियम 1988 लागू किया जाये।
  • भोजपुर जिला परिवहन पदाधिकारी के भ्रष्ट क्रियाकलापों व अवैध वसूली करवाने को ले प्राथमिक दर्ज की मांग
  • पुलिस द्वारा जगह-जगह ट्रकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगायी जाए।

इन प्रमुख मांगो सहित ट्रक एसोसिएशन ने अन्य मांगों के साथ आज सुबह छह बजे से हड़ताल जारी कर दिया है।

Ara news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश

Bhojpur news राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ता असर

भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में सरेराह गर्म पानी डाल कर शख्स की हत्या

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular