आरा। आरा शहर के चंदवा मोड़ के पास स्थित अमेज सलूशन कूरियर कंपनी के ऑफिस से दो लाख साठ हजार रुपये की चोरी कर ली गयी। रुपये ऑफिस के लॉकर में रखे गये थे। इस सिलसिले में कंपनी के सुपरवाइजर अभय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान
इसमें अपने ही तीन चचेरे भाइयों पर चोरी की साजिश का आरोप लगाया है। कहा गया है कि रणवीर कुमार इस ऑफिस के ओएस व सिंटू कुमार इंचार्ज है। उनके चचेरे भाई रणधीर कुमार व रंजीत कुमार भी इस कंपनी में काम करते हैं। दोनों के ट्रांसफर का पत्र दिया गया था। लेकिन दोनों ने काम करने से इनकार कर दिया। साथ ही कंपनी नहीं चलने की धमकी भी दी गयी।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला
भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत
इसके बाद कंपनी के सभी शाखा के कर्मियों को ब्रांच नहीं खोलने की बात कही। उन दोनों की बात में आकर चचेरे भाई सिंटू भी आरा ऑफिस का चाबी लेकर चला गया। इससे आरा का ऑफिस भी बंद रहा। इस क्रम में गुरुवार को ऑफिस का ताला तोड़ काम शुरू करने का प्रयास किया गया, तो लॉकर खुला मिला और पैसे गायब मिले। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
आरा में दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका- इंटर के छात्र की मौत