Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में ठनका गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, एक झुलसा

आरा में ठनका गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, एक झुलसा

आरा में ठनका गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, एक झुलसा
टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्टेट बोरिंग के पास गुरुवार शाम की घटना
पटवन करने खेत में गये थे दोनों, तभी बारिश के साथ गिर पड़ा ठनका
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में तोड़ा दम
आरा। शहर से सटे टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा पेट्रोल पंप के पास स्थित स्टेट बोरिंग के नजदीक गुरुवार की शाम ठनका गिरने से चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों खेत में पटवन के दौरान मोबाइल चला रहे थे। तभी ठनका गिर पड़ा। इससे दोनों की जान चली गयी। वहीं ठनका की चपेट में आने से एक अन्य युवक भी बुरी तरह झुलस गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतकों में टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला वार्ड नंबर-34 निवासी वीरेन्द्र राय का 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार और हीरामन राय का 25 वर्षीय पुत्र मेहीलाल राय हैं। इनमें अभय कुमार इंटर का छात्र था। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। झुलसा युवक उसी गांव के रामप्रवेश का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी। एक साथ दो चचेरे भाइयों की मौत से घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले का माहौल भी काफी गमगीन हो उठा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular