Sikariya halt: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बनाही स्टेशन एवं सिकरिया हाल्ट के बीच अप लाइन पर बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी एवं उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- पुलिस ने दोनो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- बनाही स्टेशन एवं सिकरिया हाल्ट के बीच अप लाइन पर बुधवार की सुबह घटी घटना
आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बनाही स्टेशन एवं सिकरिया हाल्ट (Sikariya halt) के बीच अप लाइन पर बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी एवं उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
पढ़ें:- बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ट्रेन से कटे व्यक्ति का शव लेकर भागे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार मृतकों में तीयर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव निवासी अयोध्या शर्मा की 48 वर्षीया पत्नी लालमुनी देवी एवं उसका 27 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शर्मा शामिल है।
पढ़ें :-आरा-बक्सर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवती समेत दो की मौत
इधर, मृतका लालमुनी देवी के पति अयोध्या शर्मा ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि वह बिहिया सीएचसी में आशा कर्मी के रुप में कार्यरत थी। मंगलवार को उन्होंने अपने गांव के ही एक महिला का ऑपरेशन बिहिया सीएचसी में कराया था। उसी को लेकर बुधवार की सुबह वह अपने बेटे सुजीत कुमार शर्मा के साथ उसे देखने के लिए बिहिया जा रही थी।
पढ़ें :-भोजपुर में ट्रेन से गिरकर सीआईएसएफ जवान समेत तीन की मौत
बिहिया जाने के क्रम में वह दोनों सिकरिया हाल्ट पर ट्रेन पकड़ने जा रही थी। उसी दौरान अचानक डाउन लाइन पर ट्रेन आ गई। जिससे वह दोनो घबरा कर अप लाइन की ओर जाने लगी, तभी अप लाइन पर भी ट्रेन आ गई। उसी दौरान मां-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा से इतना दर्दनाक था कि दोनों का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।