Girls jumped in ganga दोनों युवतियों के बीच बुआ व भतीजी का रिश्ता
नाविकों द्वारा फेंकी गयी रस्सी को जिस युवती ने पकड़ी उसकी जान बच गई
खबरे आपकी बक्सर: उफनती गंगा में दो युवतियां एक साथ हाथ पकड़ कर कूद गई। घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है। कच्ची उम्र की दहलीज पर खड़ी इन युवतियों में से एक को बचा लिया गया है। वही दूसरी की मौत हो गई। दोनों युवतियां एक ही रंग के कपड़ा पहनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां आत्महत्या की नियत से गंगा सेतु पर पहुंची और देखते ही देखते दोनों ने दुपट्टे से अपने एक-एक हाथ आपस में बांध पुल से नीचे उफनती गंगा में छलांग लगा दी। वही पास में मौजूद नाविकों ने उन्हें ऐसा करते देख लिया।
पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत
नाविकों द्वारा बिना देर किये तुरंत नाव लिए वहां पहुंच गए और मदद के लिए रस्सी फेंकी। नाविकों द्वारा फेंकी गयी रस्सी को जिस युवती ने पकड़ी उसकी जान बच गई। वही जो युवती दूसरी तरफ थी वह डूब गई। नगर थाने को इसकी सूचना गई। दोनों युवतियों को आनन-फानन में वहां से सीधे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजना को मृत घोषित कर दिया। वही प्रीति कुमारी की जान बच गयी।
पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार
इन दोनों युवतियों के बीच बुआ व भतीजी का रिश्ता सामने आया है। पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन, सदमें पड़ी प्रीति यही कह रही थी। मैं भी क्यूं नहीं मर गई। पुलिस ने बताया दोनों युवतियां इटाढ़ी थाना अंतर्गत एक गांव की हैं। इनके घर वालों को सूचना दे दी गई है। इनके साथ ऐसा क्या हुआ है। जिसको लेकर उन्हें आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा। अभी यह बात किसी को समझ नहीं आ रही।जांच के बाद ही मामला स्पस्ट हो पायेगा।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव