Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबाइक की सीधी भिड़ंत में प्राइवेट कंपाउंडर समेत दो की मौत

बाइक की सीधी भिड़ंत में प्राइवेट कंपाउंडर समेत दो की मौत

बाइक की सीधी भिड़ंत में प्राइवेट कंपाउंडर समेत दो की मौत

पुलिस ने दोनो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित आरा मिल के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना
फोटो-
आरा। आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित आरा मिल के समीप सोमवार की सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार प्राइवेट कंपाउंडर समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक घटनास्थल पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पवना थाना इंचार्ज रितेश दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतकों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी रविन्द्र गिरी का 28 वर्षीय पुत्र अजीत गिरी एवं स्व.रामजी गिरी के 65 वर्षीय पुत्र अवध गिरी है। इसमें अजीत गिरी पेशे से प्राइवेट कंपाउंडर था‌। वह आरा शहर के मौलाबाग स्थित निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। जबकि अवध गिरी पेशे से किसान थे। वे गांव पर ही रह कर करते थे। इधर, मृतक अजीत कुमार गिरी के छोटे भाई अंकित कुमार बताया कि आज सुबह वह बाइक पर सवार होकर घर से आरा के लिए निकले थे। तभी बीच रास्ते में गांव के ही अवध गिरी आरा जाने के लिए उनकी बाइक पर बैठ गये।। जैसे ही वे पवना बाजार स्थित आरा मिल के समीप पहुंचे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular