Paper Solver Arrested: बक्सर जिले के डुमरांव थाना पुलिस को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा से पहले बड़ी कामयाबी हांथ लगी। परीक्षा में गड़बड़ी के पूर्व पेपर सॉल्वर मामा- भांजा गिरफ्तार
- हाइलाइट : Paper Solver Arrested
- डुमराँव स्टेशन के आस-पास होटल में रूके हुए थे सेटर
- सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के पूर्व मामा- भांजा गिरफ्तार
खबरे आपकी: बक्सर जिले के डुमरांव थाना पुलिस को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा से पहले बड़ी कामयाबी हांथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांव के विभिन्न होटलों में छापेमारी के दौरान 145 प्रवेश पत्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार द्वारा बुधवार की शाम प्रेस कान्फ्रेस कर दिया गया।
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया की 6 अगस्त की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिला की बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित में सेटिंग एवम धांधली करने के लिए कुछ सेटर डुमराँव स्टेशन के आस-पास होटल में रूके हुए है। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीअफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया।
गठित विशेष टीम में डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, पु०अ०नि० संजीत कुमार शर्मा अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० मतेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० हरेश कुमार, पु०अ०नि० सोनम कुमारी, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार सिंह, पु०अ०नि० सतेन्द्र प्रसाद सहित डुमराँव थाना सशस्त्र बल व डी०आई०यू० टीम द्वारा विभिन्न होटलों को तलाशी के क्रम में आनंद बिहार होटल के सभी बुकिंग कमरे की विधिवत् तलाशी लेने पर एक कमरे से दो लड़को का परीक्षा प्रवेश पत्र से फोटो का मिलान नहीं हुआ, जिसे आवश्यक पूछताछ एवं जांच हेतु थाना पर लाया गया।
उक्त व्यक्तियों से नाम व पता पूछा गया तो सही-सही नहीं बताया गया एवं अंतिम रूप से उन्होने अपना नाम छोटेलाल चौरसिया उर्फ छोटू जो की कैमूर जिले के रूइया गांव का रहने वाला है। दूसरा रौशन चौरसिया कैमूर जिले के मनिहारी गांव का निवासी है। पकड़े गए दोनो आपस में मामा भांजे है। जिनके पास से पुलिस भर्ती परीक्षा 7 अगस्त एवं 11 अगस्त का कुल 145 प्रवेश पत्र,मोबाईल नगद 3,200 रुपए, एक पैन कार्ड , डेबिट कार्ड आयुष्मान कार्ड और पहचान पत्र इत्यादि बरामद हुआ। इन दोनों के मोबाईल के व्हाट्सअप का अध्यन से आगामी परीक्षा में धाधली करने का साक्ष्य मिले है। उक्त अरोप में इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं इस संबंध में थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई किया जा रहा है