Saturday, December 21, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर में दो अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी

भोजपुर में दो अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी

Bodies in Bhojpur-कटेयां रोड पर पहाड़ी बाबा के समीप अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद

Bodies in Bhojpur-पीरो-जितौरा मार्ग पर पर्वतपुर गांव के समीप बरामद हुआ युवक का शव

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले में दो शव अलग-अलग जगहों से बरामद हुआ। भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेयां रोड पर पहाड़ी बाबा के समीप सोमवार की सुबह खेत से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुटी गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक बुजुर्ग की मौत गर्मी लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

अज्ञात युवक का शव बरामद, हादसे में मौत होने की आशंका

पीरो-जितौरा मार्ग पर पर्वतपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह बरामद हुआ शव

भोजपुर जिले के पीरो-जितौरा मार्ग पर पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव स्थित धर्मकाटा के सामने सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद पुलिस शव की पहचान एवं मामले की छानबीन करनेमें जुट गई है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular