डीएम, सीएस, सदर अस्पताल के अधीक्षक व अन्य अफसरों के साथ की बैठक
बैठक के दौरान मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया
आरा। केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभाव) एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री आरके सिंह ने भोजपुर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की।
पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे के क्षेत्र में ढ़ह गया अंग्रेजो के जमाने का बना पुल
मंत्री ने कोविड-19 से निपटने में बरती जा रही कोताही को गभीरता से लिया है। मंत्री आरके सिंह ने आदेश दिया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट्स, Portable X-ray, वेंटीलेटर तथा अन्य आवश्यक उपकरण तथा औषधियां जो आवश्यक हैं, उसकी विवरणी 25 जुलाई, 2020 को उपलब्ध कराये। जिससे ये सभी सामान शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। मंत्री आरके सिंह ने बैठक में निम्न निर्देश दिये ।
कोरोना जांच की खबर नही की तो मानकर चले रिपोर्ट निगेटिव- सीएस
1. कोविड मरीजों के लिए एक पृथक वार्ड बनाया जाए और वहां कोविड- 19 के ईलाज हेतु सभी चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
2. इस वार्ड के सभी 25 आइसोलेशन बिस्तरों को ऑक्सीजन सिलेण्डर से सुसज्जित किया जाए।
3. इस वार्ड में इन उपकरणों की देख-रेख एवं संचालन हेतु एक टीम का गठन किया जाए।
4. वेंटीलेटर एवं अन्य उपकरणों के संचालन के लिए 5 और व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जाए।
5. सदर अस्पताल के उन चिकित्सकों के समूह (कोविड-19 के ईलाज में लगे) को प्रशिक्षित करने के लिए दिल्ली स्थित एम्स, के विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ Orientation
कार्यक्रम 25 जुलाई, 2020 को निर्धारित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश
6. कोविड-19 की चिकित्सा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल की जानकारी स्थानीय डाक्टरों को नहीं थी। इस प्रोटोकॉल की प्रति भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त कर जिला पदाधिकारी/सिविल सर्जन को उपलब्ध करा दी गई है।
7. RTCPR के माध्यम से किए जा रहे टेस्ट दो Shifts में कराये जाएं जिससे एक दिन में 360 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हो सके।
8. निगमायुक्त को आरा सदर अस्पताल एवं शहर में जलभराव और साफ सफाई की समस्या को हल
करने का भी निर्देश दिया गया है।