Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
HomeHealthcovid-19आरा : तीन चिकित्सक दंपति समेत अन्य ने लगवाया कोविड-19 का टीका

आरा : तीन चिकित्सक दंपति समेत अन्य ने लगवाया कोविड-19 का टीका

Sunilam Hospital-प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का हो रहा टीकाकरण

आरा शहर के जज कोठी मोड़ स्थित सुनीलम अस्पताल में हुआ टीकाकरण

खबरे आपकी Sunilam Hospital आरा: कोरोना के विरुद्ध निर्णायक जंग लगातार जारी है। इसको लेकर आरा के सदर अस्पताल सहित विभिन्न केंद्रों पर फ्रंटलाइन वारियर्स को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के जज कोठी मोड़ स्थित सुनीलम अस्पताल (Sunilam Hospital) में तीन चिकित्सक दंपति समेत अन्य चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया गया।

कोविड-19 का टीका लेने वालों में आरा सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. बीके प्रसाद, उनकी पत्नी रीता प्रसाद, सर्जन डॉ. अरुण कुमार, उनकी पत्नी वर्षा मिश्रा, सदर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, उनकी पत्नी समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी शामिल है।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी.के. प्रसाद कहा कि कोविड-19 के टीका से लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपने समय से कोविड-19 का टीका लगवाए। टीका का प्रथम डोज लेने के पश्चात 28 दिन बाद दूसरा डोज निश्चित रुप से लें। टीका लेने के बाद भी कोविड-19 के को लेकर जारी गाइडलाइन को अमल करें। 2 गज दूरी का पालन करें। चेहरे पर मास्क लगाएं एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहें।

Loot in Ara : अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, पहचान को ले खंगाल रही सीसीटीवी

डॉग स्कॉवयड की टीम द्वारा साढ़े तीन घंटे तक की जाती रही जांच

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular