Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में पार्किंग नहीं होने से सड़क किनारे वाहन लगाने की विवशता

आरा में पार्किंग नहीं होने से सड़क किनारे वाहन लगाने की विवशता

Vehicle Parking in Arrah जाम का झामः पुलिस की मास्टर प्लान में पार्किंग की व्यवस्था की भी चर्चा

जमीन की बंदोबस्ती के लिये पुलिस को जिला प्रशासन की मदद की दरकार

Republic Day
Republic Day

एसपी बोले: पार्किग के लिये चिन्हित किया जा रहा जगह चयन, डीएम से हो रही बात

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वनवे रूट में माले की बदलाव की मांग, एसपी बोले: मरीज और एंबुलेंस पर रोक नहीं

खबरे आपकी Vehicle Parking in Arrah आरा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिये पुलिस की ओर से मास्टर ट्रैफिक प्लान लागू की गयी है। इसके तहत सभी प्रमुख सड़कों पर वनवे, लेन ड्राइविंग और नो इंट्री की व्यवस्था की गयी है। इसका असर भी दिखने लगा है। लेकिन अबतक पार्किग की व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। पार्किंग नहीं होने से लोग सड़क किनारे बाइक और वाहन लगाने को विवश हो रहे हैं। इस कारण आज भी शहर की कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। शनिवार को शहर के महावीर टोला में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां सड़क के दोनों किनारे दर्जनों बाइक खड़ी थी। हालांकि पुलिस के मास्टर प्लान में पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही है। इसे लेकर पुलिस की ओर से जगह चिन्हित करने का काम भी किया जा रहा है। अब पुलिस की इस पहल पर जिला प्रशासन की मदद की दरकार है। बताया जा रहा है कि पार्किंग बनाने के लिये जमीन की बंदोबस्ती करनी पड़ेगी। जिला प्रशासन द्वारा ही किया जा सकता है। इधर, एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पार्किंग के लिये जमीन का चयन किया जा रहा है। इस संबंध में डीएम से बात चल रही है। जमीन की बंदोबस्ती होते ही पार्किंग की व्यवस्था कर दी जायेगी।

 पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

जाम से निजात के साथ बाइक चोरी रोकने में भी मददगार होगी पार्किंग 

Vehicle Parking in Arrah आरा। पार्किंग की व्यवस्था हो जाने से जाम के साथ बाइक चोरी पर रोक लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी। इस कारण पुलिस का पार्किंग पर काफी फोकस है। बताया जा रहा है कि शहर के प्रमुख जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था करने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार पार्किंग की देखरेख रेलवे स्टेशन की तर्ज पर प्राइवेट एजेंसी को दिया जायेगा। इसके लिये टेंडर के तहत एजेंसी का चयन किया जायेगा। इधर, एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पार्किंग नहीं होने के कारण लोग इधर-उधर बाइक खड़ी कर देते हैं। इस कारण जाम की समस्या तो उत्पन्न होती ही है। चोर गिरोह द्वारा भी आसानी से बाइक गायब कर दी जाती है। पार्किंग बन जाने के बाद लोगों को बाइक सहित अन्य वाहन लगाने में आसानी होगी। वहीं पार्किंग में वाहन सुरक्षित भी रहेंगे। बता दें कि इन दिनों शहर में बाइक चोरी की घटनायें काफी बढ़ गयी है। अब तो पलक झपकते ही चोर बाइक ले उड़ते है पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

वनवे रूट में माले की बदलाव की मांग, एसपी बोले: मरीज और एंबुलेंस पर रोक नहीं

आरा। मरीज की समस्याओं को देखते हुये भाकपा-माले द्वारा प्रशासन से नये ट्रैफिक नियम पर विचार करने और रूट में बदलाव करने की मांग की गयी है। इसे लेकर माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी की ओर से  डीएम, एसपी और एसडीओ को सुझाव पत्र भी दिया गया है। उसमें स्टेशन से शिवगंज दुर्गा मंदिर तक एक रूट करने की मांग की गयी है। ताकि आम गरीब मरीज आसानी से सदर अस्पताल पहुंच सके और उसकी जान बच सके। इसके अलावे अॉटो के लिये मठिया से धर्मन चौक से आगे बिचली रोड़ हुए बड़ी चौक और शिवगंज होते स्टेशन तक जाने का रूट तय करने की मांग की गयी है। साथ ही चौक की ओर वाहनों को जाने से रोकने के लिये दुर्गा मंदिर के पास पोस्ट का निर्माण करने की बात भी कही गयी है। इधर, एसपी ने माले नेता की मांग पर स्पष्ट रूप से बताया कि मरीज और एंबुलेंस पर किसी तरह की रोक नहीं है।

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular