Ward Member इलाज के दौरान यूपी में बलिया के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत घोड़ादेई गांव में मंगलवार की शाम विषैले सांप के डंसने से एक महिला वार्ड सदस्य (Ward Member) की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने यूपी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा।
धोबहा ओपी क्षेत्र के घोड़ादेई गांव में मंगलवार की शाम घटी घटना
जानकारी के अनुसार मृतका घोड़ादेई गांव निवासी तारकेश्वर यादव की 36 वर्षीया पत्नी मंजू देवी हैं। वह वर्तमान में खजुरिया पंचायत के वार्ड नंबर-3 की वार्ड सदस्य (Ward Member) थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वह रसोई घर में खाना बनाने के बाद साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
परिजन उसे झाड़-फूंक कराने के लिए यूपी के अमवा के सती माई स्थान ले गये। जहां घंटो बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नही हुआ। जिसके बाद परिजन इलाज के लिये यूपी में बलिया जिले के एक निजी अस्पताल में ले गये। जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस अपने गांव ले आये। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
मृतका के घर में मचा कोहराम, परिजन बेहाल
बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र अनूप कुमार, उज्वल कुमार एवं एक पुत्री अंजली कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
विधानसभा चुनाव के लिए दो माह के भीतर रिटायरमेंट की घोषणा,आखिर खबर सही साबित हुई