Tuesday, April 23, 2024
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंRepublic Day 2023: जाने झंडा फहराने और ध्वजारोहण में क्या है अंतर?

Republic Day 2023: जाने झंडा फहराने और ध्वजारोहण में क्या है अंतर?


Flag Unfurling and flag hoisting/Republic Day 2023/Bihar/Ara खबरे आपकी: देश का राष्ट्रीय ध्वज आन-बान और शान का प्रतीक है। हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में झंडातोलन किया जाता है। लेकिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में कुछ अंतर भी होते हैं। झंडातोलन में एक को ध्वजारोहण (Hoisting) कहते हैं और दूसरे को झंडा फहराना (Unfurling) कहा जाता है। आइए 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर समझते हैं कि ध्वज फहराने में क्या अंतर है और इन्हें अलग-अलग क्यों गिना जाता है।

flag Unfurling and flag hoisting: झंडा फहराने और ध्वजारोहण में क्या है अंतर?

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वज को ऊपर की तरफ खींचकर फहराया जाता है और इसको ध्वजारोहण कहते हैं। अंग्रेजी में इसे Flag Hoisting कहते हैं। वही गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज ऊपर बंधा रहता है और उसको खोलकर फहराते हैं और इसे झंडा फहराना कहा जाता है। अंग्रेजी में Flag Unfurling कहते हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होते हैं और वो ध्वजारोहण करते हैं। जबकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति शामिल होते हैं और वे झंडा फहराते हैं।

23
23
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!