Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरावेंटीलेटर के ग्रिल से लटक कर महिला ने की खुदकुशी

वेंटीलेटर के ग्रिल से लटक कर महिला ने की खुदकुशी

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम वेंटीलेटर के ग्रिल से लटक कर एक महिला ने खुदकुशी कर ली।

Katira Mohalla Ara – woman: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम वेंटीलेटर के ग्रिल से लटक कर एक महिला ने खुदकुशी कर ली।

  • हाइलाइट : Katira Mohalla Ara – woman
    • घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं, जांच में जुटी पुलिस
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम घटी घटना

आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम वेंटीलेटर के ग्रिल से लटक कर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतका झारखंड के लोहरदगा जिले के भान्द्रा थाना क्षेत्र के गजनी गांव निवासी कुलदीप उरांव के 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है। वह नौकरानी का काम करती थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल की टीम वहां पहुंची और साक्ष्य को एकत्रित किया।

Pintu
Pintu

इधर, उसी घर में काम कर रही शीला देवी ने बताया कि घर के सभी लोग छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए थे। वह और सुनीता घर में थी। जब वह सब्जी काट रही थी। तभी उसने बाथरूम जाने की बात कही। इसके बाद वह बाथरूम में गई और दरवाजे के ऊपर लगे वेंटीलेटर ग्रील में साड़ी फंसा कर अपने गले में बांध खुदकुशी कर ली। काफी देर बीत गया और बाथरूम से नहीं निकली। जब उसने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, तो उसने नहीं खोला। तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।

- Advertisment -

Most Popular