Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा सिविल कोर्ट में बयान के बाद युवती को भेजा गया घर

आरा सिविल कोर्ट में बयान के बाद युवती को भेजा गया घर

आरा-बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित वार्ड नंबर 7 से अगवा युवती को बरामद करने के बाद शनिवार को पुलिस ने आरा सिविल कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि बयान दर्ज कराने के बाद युवती को उसके माता-पिता के घर भेज दिया गया है.

शिक्षिका के संक्रमित पाये जाने की सूचना के बाद साथी शिक्षकों में भय

मालूम हो कि गत् 27 जून को बाजार जाने के दौरान युवती को अगवा कर लिये जाने की बात बताते हुए उसके पिता ने थाने में वार्ड नंबर 7 के हीं बनारसी प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार एवं 4 अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

भोजपुर में ठनका गिरने से छह लोगो की मौत, सात झुलसे

हालांकि बाद में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात आयी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को उसके प्रेमी सहित आरा से बरामद कर लिया था एवं प्रेमी को जेल भेज दिया गया था.

आरा सिविल कोर्ट में बयान के बाद युवती को भेजा गया घर

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular