Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबाइक समेत दो युवक नदी में गिरकर डूबे, एक शव बरामद

बाइक समेत दो युवक नदी में गिरकर डूबे, एक शव बरामद

Gyanpur bridge-दूसरे युवक के शव की ग्रामीणों द्वारा तलाश जारी

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर पुल पर रविवार की सुबह दो युवक बाइक समेत नदी में गिरकर डूब गये।। जिसमें एक युवक का शव बरामद हो गया। जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर (कृतपुरा) गांव निवासी राजाराम शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र दिलीप शर्मा है। वह पेशे से सेंटरिंग ठेकेदार था। जबकि लापता युवक भी उसी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर (लालु टोला) गांव का निवासी मुन्ना है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

 पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

Gyanpur bridge-गीधा ओपी क्षेत्र के ज्ञानपुर पुल पर आज रविवार की घटना

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया के आज सुबह उसका भाई अपने दो दोस्त के साथ बाइक से आरा जा रहा था। उसी दरमियान जैसे ही तीनो ज्ञानपुर पुल पर पहुंचे तो उसी गांव का निवासी व उसका दोस्त फुदन माली बाइक से उतर गया। जबकि उसका भाई दिलीप शर्मा एवं मुन्ना बाइक से उतरकर पुल पार कर रहे थे। तभी असंतुलित होकर बाइक सहित दोनों नदी में गिर पड़े।जिससे दोनों डूब गये।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।जिसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद दिलीप शर्मा का शव बरामद हुआ। जबकि उसके दोस्त मुन्ना की तलाश जारी है। इसके बाद परिजनों उसके शव को पानी से बाहर निकाल आरा सदर अस्पताल ले आये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक दिलीप शर्मा की मां कमलावती देवी पत्नी ममता देवी एवं परिवार सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े यरवदा चरखे का हुआ लोकार्पण-गांधी जी के सपनों को साकार करने में लगे..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular