खबरे आपकी आरा। यूथ फाॅर सेवा (Youth for Sewa) के द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन रेड क्रॉस के पूर्व सचिव डाॅ. दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत ग्राम विकास प्रमुख काली मोहन, सुर्यभान सिंह, कौशल कुमार विधार्थी समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह, कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज ललन, डाॅ. नरेंद्र प्रताप पालित व डाॅ.अमरेन्द्र कुमार ने किया। स्वागत महादेवा हनुमान मंदिर समिति द्वारा अंग वस्त्र, पुष्पवर्षा आरती व तिलक लगाकर किया गया। वही स्वयंसेवकों को सम्मान पत्र व बैच प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
पढ़ें- शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
इस अवसर पर सुर्यभान सिंह ने कहा कि जब देश में महामारी चरम पर थीं, लोग डर के कारण घर से नहीं निकल रहें थे, ऐसे विकट परिस्थितियों में यूथ फाॅर सेवा (Youth for Sewa) के प्रदेश संयोजक पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार स्वंयसेवकों के साथ बिहार के लगभग 15 जिले में सैकड़ों किलोमीटर शहरी व सदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो तक आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाईजर व सभी जरूरी दवा व खाद्य सामग्री पहूंचाने का कार्य किया, जो प्रशंसनीय व चर्चा का विषय है।
पढ़ें- शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
कौशल विधार्थी ने कहा की महामारी के दौरान यूथ फाॅर सेवा (Youth for Sewa) ने जो भूमिका निभाई वह समाज के लिए प्रेरणा तो हैं ही आज के युवाओं में जन सेवा का जो भाव दिखा। वह अद्वितीय हैं। कैट आरा शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन) ने कहा की इस संगठन के स्वंयसेवक ने अपनी जान की परवाह किये बिना हजारों लोगों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जो सराहनीय हैं। ऐसे कामों में मैं हर संभव सहयोग करूंगा।
डाॅ. नरेंद्र प्रताप पालित ने कहा की हम सबको किसी भी आपदा में मिल जुल कर सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए ताकि बड़ा से बड़ा चुनौती का सामना और लाखों जिदंगी बचायी जा सकें। जिसे यूथ फाॅर सेवा (Youth for Sewa) ने स्वीकार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जो बधाई के पात्र हैं।
पढ़ें- एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में सोन में चली छापेमारी,अवैध बालू के धंधे पर रोक
संचालन प्रदेश संयोजक आनंद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन आनन्द मोहन सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में कुल 50 स्वयंसेवकों को अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया। समारोह में राजबिहारी सिंह गंगा समग्र के जिला संयोजक देवानंद उपाध्याय, डॉ. विकास कुमार, समर्थ कुमार, सोनु सोनी, कृष्ण मोहन ठाकुर, अधिवक्ता देवेंद्र जी, नीरज कुमार केसरी, अमित कुमार, अन्नू देवी, शैलेश कुमार गुड्डू, संतोष सिंह सनोज कुमार, रंजीत कुमार, कुमार प्रतिक नीरज, सोनी अभीषेक राय, पिंटु राय, आनंद शर्मा, राजेश साह, दिनेश मुन्ना, विकास तिवारी, कमलकांत, संतोष कुमार, आदित्य सिंह आदि मानसी कुमारी, आलोक बजरंगी, राजन कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा एवं अमर कश्यप आदि रहें।