Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsअरूणाचल प्रदेश निर्मित रॉयल मेंसन गोल्ड ब्रान्ड की 17 पेटी शराब जब्त

अरूणाचल प्रदेश निर्मित रॉयल मेंसन गोल्ड ब्रान्ड की 17 पेटी शराब जब्त

आरा।बिहिया(जितेंद्र कुमार) तियर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अरूणाचल प्रदेश निर्मित रॉयल मेंसन गोल्ड ब्रान्ड की 17 पेटी शराब जब्त की। तियर थाना पुलिस ने गुरूवार की सुबह छापेमारी कर शराब धंधेबाजों द्वारा झाड़ियों में छुपाकर रखे गये 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया.

 पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे के क्षेत्र में ढ़ह गया अंग्रेजो के जमाने का बना पुल

अन्हारी बाग गांव स्थित सामुदायिक भवन के पीछे झाड़ी में छुपाकर रखा गया 17 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अन्हारी बाग गांव स्थित सामुदायिक भवन के पीछे झाड़ियों में छुपाकर रखे गये अरूणाचल प्रदेश निर्मित रॉयल मेंसन गोल्ड ब्रान्ड की 17 पेटी शराब जब्त किया गया. बताया कि 16 पेटियों में 180 एमएल की मात्रा वाले 768 बोतल व 375 एमएल की मात्रा वाले एक पेटी में 24 बोतल यानि कुल 792 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

कोरोना जांच की खबर नही की तो मानकर चले रिपोर्ट निगेटिव- सीएस

बताया जाता है कि उक्त शराब बेचने की नियत से शराब के धंधेबाजों द्वारा जमा करके रखा गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अन्हारी बाग के हीं दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular